नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
दमकल विभाग के मुताबिक, रविवार शाम तकरीबन 5 बजे करावल नगर के काली घाट रोड पर कार की सीट और मैट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही दमकल की दर्जन भर गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग फैक्ट्री के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी. सबसे पहले फैक्ट्री के आसपास मौजूद मकान को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया गया. तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है.