दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः बुजुर्ग दंपति ने फांसी लगाकर जान दी, पुलिस जांच में जुटी - फांसी लगाकर आत्महत्या

नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्यूजन होम सोसाइटी में एक दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Couple commits suicide by hanging in Noida) कर ली. मृतक की पहचान दीपक कुमार गुप्ता (60) और उनकी पत्नी मृदुला गुप्ता (59) के तौर पर हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 10, 2022, 3:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा केबिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्यूजन होम सोसाइटी में एक दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Couple commits suicide by hanging in Noida) कर ली. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह ने बताया कि डायल 112 के द्वारा एक दंपति की आत्महत्या की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बिसरख थाना क्षेत्र की फ्यूजन होम सोसाइटी के फ्लैट बी 301 में दीपक कुमार गुप्ता (60) और उनकी पत्नी मृदुला गुप्ता (59) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी और पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

फ्यूजन होम सोसाइटी में दंपति ने की आत्महत्या

ये भी पढ़ेंः तिगड़ी में बदला लेने के लिए युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

राम बदन सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी सुबह 10 बजे दी गई. एक महिला ने उन्हें फोनकर बताया कि उनके सास और ससुर ने आत्महत्या कर ली है. जब हम अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि दोनों के गर्दन को कसा गया है. उन्होंने बताया कि घटना की सभी एंगल से जांच की जाएगी और उन कारणों का पता लगाया जाएगा जिसके कारण दंपति ने आत्महत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details