नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा केबिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्यूजन होम सोसाइटी में एक दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Couple commits suicide by hanging in Noida) कर ली. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह ने बताया कि डायल 112 के द्वारा एक दंपति की आत्महत्या की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बिसरख थाना क्षेत्र की फ्यूजन होम सोसाइटी के फ्लैट बी 301 में दीपक कुमार गुप्ता (60) और उनकी पत्नी मृदुला गुप्ता (59) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी और पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.