नई दिल्ली:दिल्ली की गीता कॉलोनी में भगवान हनुमान की 51 फीट ऊंची मूर्ति का आधिकारिक तौर पर 22 जनवरी को राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के दिन अनावरण किया जाएगा. मंदिर समिति के पदाधिकारी ने बताया कि प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर रामलीला ग्राउंड गीता कॉलोनी के प्रांगण में भगवान हनुमान की 51 फीट ऊंची मूर्ति काफी दिनों से बनाई जा रही है. भगवान हनुमान के कंधे पर एक तरफ राम और दूसरी तरफ लक्ष्मण विराजमान है.
उन्होंने बताया कि मंदिर समिति ने राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही हनुमान मूर्ति का अनावरण करने का निर्णय लिया है. क्योंकि इस दिन से खास कोई दिन नहीं हो सकता है. मूर्ति के निर्माण कार्य का आखिरी दौर का काम चल रहा है. 22 जनवरी दोपहर 1:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. पहले सुंदर पाठ का आयोजन किया जाएगा. फिर शाम 6 बजे मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. इसमें आतिशबाजी विशेष आकर्षण रहेगी, आतिशबाजी का पूरा इंतजाम किया गया है.
ये भी पढ़ें :रामलला प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिल्ली-एनसीआर से चलेंगी अतिरिक्त बसें