नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के कब्रिस्तान और श्मशान घाट में बीते 24 घंटे में 95 शव का कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया. इसमें 74 कोरोना पॉजिटिव और 21 संदिग्ध शव का अंतिम संस्कार शामिल है.
पूर्वी दिल्ली में 95 शव का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार - दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के जारी अकड़ा के मुताबिक कड़कड़डूमा श्मशान घाट में 19 कोरोना संक्रमित शव और 2 संदिग्ध शव का का अंतिम संस्कार किया गया.
गाजीपुर श्मशान घाट में 19 कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि 13 संदिग्ध शव का अंतिक संस्कार किया गया. इसके साथ ही सीमापुरी श्मशान घाट में कुल 42 शवों का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें 36 कोरोना संक्रमित शव और 6 संदिग्ध शव शामिल है.
ये भी पढ़ें:-भयावह मंजर! एक साथ दर्जनों चिताओं में लगाई जा रही आग, शवों से पटा श्मशान
पिछले 24 घंटे में शास्त्री पार्क में और मुल्लाह कॉलोनी के कब्रिस्तान में किसी भी कोरोना संक्रमित या संदिग्ध शव को नहीं दफनाया गया. 1 अप्रैल से अब तक के आंकड़े के मुताबिक पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में 1529 कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार या दफनाया गया है. जबकि 405 संदिग्ध शव का अंतिम संस्कार या दफनाया गया है. 1 अप्रैल से अब तक 1934 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.