दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किडनैपिंग के बाद मासूम की हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, सीएम ने जाहिर की चिंता - कल्याणपुर बच्ची हत्या

पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुर इलाके से अगवा की गई 9 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. 4 दिन बाद यूपी के मुरादनगर से बच्ची का शव बरामद हुआ है, जिसके बाद परिजनों ने एनएच 24 और कल्याणपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

child kidnapped and murdered in kalyanpur east delhi
कल्याणपुर बच्ची हत्या

By

Published : Feb 27, 2021, 7:41 AM IST

Updated : Feb 27, 2021, 4:55 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुर इलाके से अगवा की गई 9 साल की बच्ची की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी. 4 दिन बाद शुक्रवार को यूपी के मुरादनगर से बच्ची का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले में बच्ची के पड़ोस में रहने वाले शख्स और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान जॉनी उर्फ शिवा, नरेश, कैलाश और वरुण के रूप में हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

नरेश मुख्य आरोपी जॉनी के मौसी का बेटा है. जॉनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाली बच्ची को घुमाने का लालच देकर अपहरण कर ले गया. आरोपी की मनसा फिरौती मांगने की थी, लेकिन पकड़े जाने के डर से मोदीनगर में लोहे की छड़ी से हमला कर बच्चे की हत्या कर दी.

एनएच जामकर प्रदर्शन, पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़

आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्ची की हत्या से पहले उसके साथ गलत काम भी किया गया था. हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. बच्ची का शव मिलने से परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी रोष है. गुस्साए परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एनएच 24 और कल्याणपुरी थाने के बाहर को प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद:चाचा-भतीजे के विवाद पर बीच-बचाव करना पड़ोसी को पड़ा भारी, गोली लगने से मौत

घुमाने का लालच देकर ले गया था आरोपी

आरोपियों ने 23 फरवरी को बच्ची का अपहरण उस वक्त जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाले आरोपियों ने घुमाने का झांसा देकर बच्ची को ईको वैन पर बैठाकर ले गया था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फिरौती वसूलने के इरादे से बच्ची का अपहरण कर ले गए थे और पकड़े जाने के डर से बच्ची की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ेंः-नजफगढ़: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

मामले को लेकर सीएम का ट्वीट

फिलहाल मामले को लेकर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया कि "खिचड़ीपुर में 8 साल की बच्ची की हत्या और कालकाजी में 17 साल के एक लड़के पर हमले से गंभीर रूप से चिंतित हूं। दिल्ली की कानून और व्यवस्था की स्थिति गंभीर संकट में है, मैं माननीय गृह मंत्री और लेफ्टिनेंट गवर्नमेंट से अपील करता हूं कि वे इस स्थिति से निपटने के लिए उचित कार्रवाई करें".

Last Updated : Feb 27, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details