नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुर इलाके से अगवा की गई 9 साल की बच्ची की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी. 4 दिन बाद शुक्रवार को यूपी के मुरादनगर से बच्ची का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले में बच्ची के पड़ोस में रहने वाले शख्स और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान जॉनी उर्फ शिवा, नरेश, कैलाश और वरुण के रूप में हुई है.
नरेश मुख्य आरोपी जॉनी के मौसी का बेटा है. जॉनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाली बच्ची को घुमाने का लालच देकर अपहरण कर ले गया. आरोपी की मनसा फिरौती मांगने की थी, लेकिन पकड़े जाने के डर से मोदीनगर में लोहे की छड़ी से हमला कर बच्चे की हत्या कर दी.
एनएच जामकर प्रदर्शन, पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़
आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्ची की हत्या से पहले उसके साथ गलत काम भी किया गया था. हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. बच्ची का शव मिलने से परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी रोष है. गुस्साए परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एनएच 24 और कल्याणपुरी थाने के बाहर को प्रदर्शन किया.