दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: जिले में डेंगू के 9 नए मामलों की पुष्टि, इस साल अब तक मिले कुल 179 मामले - Confirmation of 9 new cases of dengue

गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 9 नए मामलों की पुष्टि हुई है. एक मरीज निजी लैब जबकि आठ मरीज सरकारी लैब की जांच में पॉजिटिव मिले हैं. जिले में अब तक डेंगू से एक मरीज की मौत हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2023, 12:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में डेंगू का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. ज़िले में डेंगू के 9 नए मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक़ एक मरीज निजी लैब जबकि आठ मरीज सरकारी लैब से डेंगू की पुष्टि हुई है. जिला मलेरिया अधिकारी के मुताबिक साल 2023 में अब तक गाज़ियाबाद में कुल 179 डेंगू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, स्वास्थ विभाग के अनुसार गाजियाबाद में अब तक डेंगू से एक मरीज की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Dengue Cases:24 घंटे में डेंगू के नौ नए केस आए सामने, संख्या 159 पर पहुंची

जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक सोमवार को 62 मलेरिया टीमों ने जिले के 58 क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया. इस दौरान करीब दो हज़ार घरों का सर्वे किया गया. टीमों ने इसका निरीक्षण किया कि घरों में डेंगू के लारवा तो मौजूद नहीं हैं ? इस दौरान 39 घरों में डेंगू का लारवा मिला. जिनमें से 3 लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है.

राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक सोमवार को 172 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 9 मरीजों की रिर्पोट पॉजिटिव आई है. 9 मरीजों में दो 3 साल की मासूम बच्चियां भी शामिल हैं. जिसमें से एक आदर्श कॉलोनी और दूसरी मकनपुर की रहने वाली है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल जिले में डेंगू की स्थिति सामान्य बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग और नगर निकायों द्वारा विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में फॉगिंग कराई जा रही है. डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में डेंगू मलेरिया को लेकर स्कूल एसेंबली में सुनाई जाएगी एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details