नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में 80 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. बुजुर्ग का शव उनके ही मकान से बरामद हुआ है. घर से कई कीमती सामान गायब है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के इरादे से बुजुर्ग की हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
लक्ष्मीनगरः 80 साल के बुजुर्ग की हत्या, घर से मिली लाश - कांता प्रसाद अग्रवाल
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में एक घर से 80 साल के बुजुर्ग की लाश मिली है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की पहचान कांता प्रसाद अग्रवाल के रूप में हुई है. कांता प्रसाद अग्रवाल लक्ष्मी नगर के एफ ब्लॉक स्थित अपने मकान में अकेले रहते थे. मकान के निचले हिस्से में वह वाशिंग मशीन का सर्विस सेंटर चलाते थे. आज सुबह पड़ोसी ने उनका मकान खुला देखा वहीं अंदर जाकर देखा, तो कांता प्रसाद का शव पड़ा हुआ था और मकान में सामान बिखरा पड़ा था.
फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मृतक की दो बेटी है, जिनकी शादी हो चुकी है. एक बेटी गाजियाबाद में रहती है दूसरी बेटी बेंगलुरु में रहती है. दोनों को घटना कि सूचना दे दी गई है.