दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पांडव नगर थाना पुलिस ने 8 साल के बच्चे को परिजनों से मिलाया - पांडव नगर पुलिस सराहनीय कदम

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने एक बिछड़े बच्चे को उसके माता-पिता से मिला दिया. बच्चा पांडव नगर थाना पुलिस को रोते हुए मिला था.

pandav nagar police
पांडव नगर थाना पुलिस

By

Published : Jan 24, 2021, 3:20 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने परिवार से बिछड़े एक बच्चे को उसके माता-पिता से मिला दिया. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि पांडव नगर थाना पुलिस को 8 साल का बच्चा सड़क पर रोते हुए मिला. बच्चे से जब उसके घर के बारे में पूछा गया, तो सिर्फ इतना बता पाया कि वह गाजीपुर गांव का रहने वाला है.

पुलिस ने उससे घर के पता के बारे में पूछा तो बच्चा नहीं बता पाया. जिसके बाद गाजीपुर पांडव नगर थाना में तैनात एसआई शुभम और हेड कॉन्स्टेबल अशोक की टीम को बच्चे के घर ढूंढने में लगाया गया.

यह भी पढ़ेंः-एक घंटे के अंदर पीसीआर की टीम ने बच्ची को मां से मिलवाया

टीम ने गाजीपुर गांव में पूछताछ शुरू की और बच्चे के परिवार को ढूंढ निकाला. दीपक यादव ने बताया कि बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. उसका परिवार गाजीपुर गांव में किराए के मकान में रहता है. बच्चा रास्ता भटक गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details