नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में खनन माफियाओं का बोलबाला तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों 16 मई को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा एक बैठक में सभी थाना प्रभारियों को अवैध रूप से हो रहे खनन को लेकर जमकर फटकार लगाई गई. इसके बाद सभी थाना क्षेत्र में खनन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे खनन कार्य पर छापा मारकर 8 खनन माफिया को गिरफ्तार किया गया. साथ ही खनन में प्रयोग की जाने वाली मशीनों को सीज कर लिया गया. बताया जा रहा है कि यह लंबे समय से खनन का कारोबार कर रहे थे.
दरअसल थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी में अवैध रूप से खनन होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसपर मंगलवार रात पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस व खनन विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर मौके पर खनन कर रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही छह पोकलेन मशीन व एक डंपर भी सीज किया गया. खनन अधिकारी और पुलिस द्वारा प्रकरण के संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई.