नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हालत बिगड़ने के बाद उन्हें एलएनजेपी रेफर कर दिया गया. इसके बाद से ही बुजुर्ग का कोई पता नहीं है.
लापता है कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग
बुजुर्ग की पोती आरती ने बेटी ने बताया कि 25 मई को भजन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसके बाद उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया और पूरे परिवार को घर पर ही क्वारंटीन रहने को कहा गया. लेकिन भजन सिंह की बिगड़ती हालात को मद्देनजर रखते हुए 2 जून को उन्हें दिल्ली के LNJP अस्पताल में रेफेर कर दिया.
परिजनों को कहा कि उनकी स्थिति के बारे में उन्हें फोन पर ही जानकारी दे दी जाएगी. लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद परिवार को अस्पताल से बुजुर्ग की कोई भी सूचना नहीं मिल पाई है. उन्हें ये भी नहीं पता कि बुजुर्ग जिंदा हैं भी या नहीं हैं.
उनकी पोती का कहना है कि उसने इस मामले की जानकारी पुलिस से भी की है. लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.