दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के अस्पताल से कोरोना मरीज गायब, 75 साल के बुजुर्ग को किया गया था रेफर

बिगड़ती हालात को मद्देनजर रखते हुए 75 साल के बुजुर्ग को 2 जून को दिल्ली के LNJP अस्पताल में रेफेर कर दिया गया था. परिजनों को कहा गया कि उनकी स्थिति के बारे में उन्हें फोन पर ही जानकारी दे दी जाएगी. लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद परिवार को अस्पताल से बुजुर्ग की कोई भी सूचना नहीं मिल पाई है. उन्हें ये भी नहीं पता कि बुजुर्ग जिंदा हैं भी या नहीं है.

75 years old corona patient missing from LNJP
अस्पताल में भर्ती हुए बुजुर्ग लापता

By

Published : Jun 13, 2020, 5:25 PM IST

नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हालत बिगड़ने के बाद उन्हें एलएनजेपी रेफर कर दिया गया. इसके बाद से ही बुजुर्ग का कोई पता नहीं है.


लापता है कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग

बुजुर्ग की पोती आरती ने बेटी ने बताया कि 25 मई को भजन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसके बाद उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया और पूरे परिवार को घर पर ही क्वारंटीन रहने को कहा गया. लेकिन भजन सिंह की बिगड़ती हालात को मद्देनजर रखते हुए 2 जून को उन्हें दिल्ली के LNJP अस्पताल में रेफेर कर दिया.

परिजनों को कहा कि उनकी स्थिति के बारे में उन्हें फोन पर ही जानकारी दे दी जाएगी. लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद परिवार को अस्पताल से बुजुर्ग की कोई भी सूचना नहीं मिल पाई है. उन्हें ये भी नहीं पता कि बुजुर्ग जिंदा हैं भी या नहीं हैं.

उनकी पोती का कहना है कि उसने इस मामले की जानकारी पुलिस से भी की है. लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details