नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 24 घंटे के अंदर दो मासूम बच्चियों के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है. पहला मामला 4 वर्षीय बच्ची के साथ रेप का था, जिसमें पुलिस ने पीड़ित बच्ची के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया था. वहीं, दूसरा मामला भी गाजियाबाद के उसी थाना क्षेत्र का है, जहां से पहला मामला सामने आया था. इस बार 7 वर्षीय बच्ची को पड़ोसी ने हवस का शिकार बना दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ताजा मामला गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र का है, जहां पर 7 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की सूचना पुलिस को मिली. पड़ोसी ने बहला-फुसलाकर बच्ची को बुलाया और आरोप है कि रेप को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है. बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. बच्ची को प्राथमिक उपचार भी दिया गया है. इसी लिंक रोड इलाके से शनिवार रात भी एक मामला सामने आया था, जहां पर 4 वर्षीय बच्ची के साथ उसके रिश्तेदार ने रेप किया था.