नई दिल्ली: सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले पर रिमांड पर लिए गए सपेरे राहुल की निशानदेही पर जो रजिस्टर बरामद हुआ था, उसमें पुलिस को 50 से 60 मोबाइल नंबर मिले हैं. ये नंबर बुकिंग के हैं. इन नंबरों से राहुल के पास फोन आए थे और पार्टी के लिए सांप और वेनम लाने के लिए कहा गया. बीते दिनों फरीदाबाद स्थित गांव से जो दो कोबरा बरामद हुए थे, उन्हें भी इन पार्टियों में ले जाया गया था. केस के खुलासे के बाद से पार्टियां लगातार कैंसिल हो रही हैं.
कोबरा का किया गया मेडिकल:पुलिस द्वारा संबंधित मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाली जा रही है. इनमें से ज्यादातर मोबाइल नंबर बंद हैं. राहुल की डायरी के कुछ पेज में कोड भाषा में कुछ लिखा गया है, जिसे डिकोड करने की कोशिश की जा रही है. अक्सर इस तरह के केसेज में कोड वर्ड का प्रयोग किया जाता है. इसमें कोड वर्ड के जरिए वेनम, सांप, नशे के वैराएटी के बारे में लिखा हो सकता है. हालांकि, पूछताछ में उसने इस तरह की कोडिंग के बारे में जानने से इंकार किया. नोएडा पुलिस का कहना है अभी उनकी मंशा तीसरी बार आरोपियों को रिमांड पर लेने की नहीं है. पुलिस द्वारा बरामद दोनों कोबरा का तीन सदस्यों की टीम ने वन विभाग की निगरानी मे मेडिकल किया.
अब तक कुल 11 सांप बरामद: डीएफओ पीके श्रीवास्तव ने बताया कि रिमांड के दौरान राहुल की निशानदेही पर बीते दिनों जो दो कोबरा बरामद हुए थे, शनिवार को उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया. तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने सांपों का परीक्षण किया. रिपोर्ट रविवार को आएगी. रिपोर्ट में अगर दोनों कोबरा स्वस्थ मिले तो इन्हें प्रकृतिवास में छोड़ने के लिए वन विभाग की ओर से न्यायालय में याचिका लगाई जाएगी.
स्वीकृति मिलने पर सांपों को शहर के किसी भी जंगल में छोड़ दिया जाएगा. अबतक इस मामले में कुल 11 सांप बरामद हो चुके हैं,जिनमें कई विलुप्तप्राय भी हैं. पूर्व में बरामद नौ सांपों को सूरजपुर के जंगल में छोड़ा जा चुका है. अन्य दोनों सांपों का यह भी टेस्ट होना है कि उनमें से जहर निकाला गया है या नहीं. अगर निकाला गया है तो कैसे निकाला गया है.