नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में मंगलवार को लगभग 6 साल की एक बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई है. मामले में जांच के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन कर दिया गया है. बच्ची की मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
मामला गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र के अबूपुर गांव की गंग नहर का है. यहां 5-6 साल के बीच की एक बच्ची की लाश बरामद हुई है. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि बच्ची की पहचान की कोशिश की जा रही है.
गाजियाबाद में 6 साल की मासूम का शव मिल ने हड़कंप - 6 year old girl Dead body found in Ghaziabad
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को गाजियाबाद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना निवाडी में अबूपुर गाँव के पास गंगनहर के किनारे एक बच्ची का शव बरामद हुआ है. सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिए आस-पास के जिलों में पहचान कराने के लिए टीमों को रवाना किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें:Aya Nagar Murder Case : एएटीएस ने कुख्यात गैंगस्टर को दबोचा, पिस्टल और कारतूस बरामद
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को गाजियाबाद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना निवाडी में अबूपुर गाँव के पास गंगनहर के किनारे एक बच्ची का शव बरामद हुआ है. सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिए आस-पास के जिलों में पहचान कराने के लिए टीमों को रवाना किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
आपको बता दें, इससे पहले भी गाजियाबाद में गंग नहर के पास डेड बॉडीज बरामद की गई हैं. अपराधियों ने गंग नहर के आसपास के क्षेत्र को क्राइम के लिए इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें:Heroin Supply in Delhi : एंटी नारकोटिक्स सेल ने 10 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर को दबोचा