दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Rapid Rail Corridor: गाजीपुर ड्रेन को पार करने के लिए स्थापित किए जा रहे 6 स्टील स्पैन - दिल्ली मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर गाजीपुर ड्रेन को पार करने के लिए 6 स्टील स्पैन स्थापित हुए हैं. जहां कॉरिडोर ड्रेन को पार करेगा, वहां स्पेशल स्टील स्पैन स्थापित किए जा रहे हैं. यह हिस्सा कोंडली चौक के पास सड़क के ऊपर से भी गुजरेगा. इन 6 स्पेशल स्टील स्पैन में से 3 लगभग 70-70 मीटर के होंगे और बाकी 3 लगभग 50- 50 मीटर के होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 27, 2023, 7:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर एनसीआरटीसी द्वारा गाजीपुर ड्रेन को पार करने के लिए 6 स्टील स्पैन स्थापित किए जा रहे हैं. इन 6 स्पेशल स्टील स्पैन की कुल लंबाई 350 मीटर है. आरआरटीएस कॉरिडोर पर यह इकलौती ऐसी जगह है, जहां इतना लंबा वायाडक्ट स्टील स्पैन द्वारा बनाया जा रहा है. इन 6 में से पहले स्पेशल स्टील स्पैन को सफलतापूर्वक स्थापित कर लिया गया है. 560 टन वजनी यह स्पेशल स्टील स्पैन न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन के पास कोंडली क्षेत्र में स्थापित किया गया है.

आरआरटीएस कॉरिडोर गाजीपुर ड्रेन के समानांतर आगे बढ़ रहा है. जहां कॉरिडोर ड्रेन को पार करेगा, वहां स्पेशल स्टील स्पैन स्थापित किए जा रहे हैं. यह हिस्सा कोंडली चौक के पास सड़क के ऊपर से भी गुजरेगा. इन 6 स्पेशल स्टील स्पैन में से 3 लगभग 70-70 मीटर के होंगे और बाकी 3 लगभग 50- 50 मीटर के होंगे. गाजीपुर ड्रेन के समानांतर स्थापित हुआ स्पैन लगभग 70 मीटर का है और इसकी चौड़ाई लगभग 14 मीटर है. इस स्पैन को स्थापित करने के लिए निर्मित किये गए पिलर्स पर इसे ग्राउंड लेवल से लगभग 6 मीटर की ऊंचाई पर बड़ी क्रेनों की मदद से रखा गया. क्षेत्र में स्थापित होने वाले अन्य 5 स्पैन का निर्माण किया जा रहा है.

आरआरटीएस कॉरिडोर गाजीपुर ड्रेन के समानांतर आगे बढ़ रहा है.

आरआरटीएस कॉरिडोर के एलिवेटेड सेक्शन में वायाडक्ट के निर्माण के लिए एनसीआरटीसी आमतौर पर औसतन 34 मीटर की दूरी पर पिलर निर्माण करता है. हालांकि, कुछ जटिल क्षेत्रों में जहां कॉरिडोर नदियों, पुलों, रेल क्रॉसिंग, मेट्रो कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे या ऐसे अन्य मौजूदा ढांचों को पार कर रहा है, वहां पिलर्स के बीच इस दूरी को बनाए रखना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं होता. ऐसे क्षेत्रों में पिलर्स को जोड़ने के लिए स्पेशल स्पैन का उपयोग किया जाता है.

लगभग 30 मीटर चौड़े गाजीपुर ड्रेन के समीप स्टील स्पैन की स्थापना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन टीम एनसीआरटीसी ने सभी मानदंडों और सावधानियों का पालन करते हुए इसे सफलतापूर्वक पूरा किया. गाजीपुर ड्रेन के निकट पहले स्टील स्पैन की स्थापना हेतु एनसीआरटीसी ने अन्य विभागों का भी सहयोग लिया. निर्माण में आने वाली चुनौतियों के बावजूद, एनसीआरटीसी ने निर्माण की गति को बनाए रखा है.

ये भी पढ़ेंः Akanksha Suicide Case:एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में भोजपुरी सिंगर समर सिंह के खिलाफ केस दर्ज

अब तक दिल्ली मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए 6 स्पेशल स्टील स्पैन स्थापित किये गए हैं, जिनमें 50 मीटर लंबा स्पैन मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर, 73 मीटर लंबा स्पेशल स्पैन रेलवे की मुख्य रेललाइन पर वसुंधरा में, 150 मीटर लंबा एक स्टील स्पैन गाजियाबाद स्टेशन के पास, दो 45 मीटर लंबे स्टील स्पैन दुहाई डिपो की ओर जा रहे आरआरटीएस वायाडक्ट के लिए और 73 मीटर लंबा स्पैन ईपीई को पार करने के लिए बनाए गए हैं.

ये भी पढे़ंः Fodder Scam Case: लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, जमानत रद्द करने को लेकर मिला सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details