दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा: जुआ खेल रहे 6 लोग गिरफ्तार, 49 हजार कैश जब्त - जुआ खेल रहे 6 लोग गिरफ्तार

शाहदरा जिला पुलिस टीम ने विश्वास नगर इलाके के भीकम सिंह कॉलोनी में जुआ खेल रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 49470 रुपए और जुआ खेलने में इस्तेमाल सामान बरामद हुआ है .

6-people-playing-gambling-arrested-49-thousand-cash-seized-in-shahdara
जुआ खेल रहे 6 लोग गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2021, 2:18 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 7:28 AM IST

नई दिल्ली:शाहदरा जिले के विश्वास नगर इलाके के भीकम सिंह कॉलोनी में जुआ खेल रहे 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जुआ खेलने वालों के पास से पुलिस ने 49470 रुपए कैश जब्त किए.

डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामजीवन ,जसपाल, अजय कुमार राजीव , बृजमहन और राजकुमार के तौर पर हुई है सभी विश्वाश नगर इलाके के रहने वाले है. डीसीपी ने बताया कि शाहदरा जिला क्षेत्र में ऑर्गेनाइज क्राइम के रोकथाम के लिए एसआई नितिन, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ,हेड कांस्टेबल मनमोहन , कांस्टेबल सुमित, कांस्टेबल लोकेश ,कॉ कांस्टेबल मोहित, कांस्टेबल यशस्वी, कांस्टेबल हरि ओम और कांस्टेबल विजेंदर की टीम का गठन किया गया.

Last Updated : Jul 16, 2021, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details