नई दिल्ली/नोएडा:भारत में अवैध रूप से रह रहे दक्षिण अफ्रीका मूल के 6 विदेशी नागरिकों को थाना रबूपुरा पुलिस ने सोमवार रात गिरफ्तार किया है. इनमें 5 पुरुष और एक महिला है. ये लोग वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद भी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. इस संबंध में पुलिस द्वारा इनकी रिपोर्ट एंबेसी भेज दी गई है.
हाल ही में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अवैध रूप से ड्रग्स बनाकर देश- विदेश में बेचने वाले अफ्रीकी मूल के 13 नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 450 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स और ड्रग्स बनाने में उपयोग होने वाला कच्चा माल और उपकरण बरामद किया था. इसके बाद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने विदेशी नागरिकों के सत्यापन के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है. यह गिरफ्तारी भी उसी अभियान के तहत हुई. पुलिस ने जब सुपरटेक गोल्फ कंट्री सोसाइटी में छापा मारा तो नाइजीरियन युवक-युवती मिले.
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि, थाना पुलिस और क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत गिरफ्तारी की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सोसाइटी में कुछ विदेशी मूल के नागरिक अवैध रूप से रह कर रहे हैं. सूचना पर थाना पुलिस व क्षेत्रीय अधिसूचना विभाग के अधिकारियों के साथ वहां पर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के सत्यापन की कार्रवाई तेज कर दी गई है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ज्यादातर नाइजीरियन युवक-युवतियां स्टडी वीजा पर भारत आए थे, लेकिन वीजा अवधि खत्म होने के बाद वे भारत में रहकर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गए हैं. पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता चला है कि भारत में एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो नाइजीरियन युवक युवतियों को टूरिस्ट और स्टडी वीजा पर भारत बुलाता है और उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनसे अवैध कारोबार करवाता है.