नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़ने पर लगी हुई है. कमिश्नरेट के आदेश के बाद हर थाने से वांछित गैंगस्टरों की लिस्ट बनाकर उन्हें पकड़ने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश फहीम को गिरफ्तार किया है. अपराधी पर लूट, स्नैचिंग जैसे कई मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सम्राट चौक पर घेराबंदी कर लुटेरे फहीम को गिरफ्तार किया है.
आरोपी फहीम ने बनाया लुटेरों का गैंग:इनामी गैंगस्टर को पकड़ने के बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसके पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था. जिसकी वजह से वह केवल कक्षा 3 तक ही पढ़ाई कर सका, जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ती गई, वैसे-वैसे उसके खर्चे भी बढ़ते गए. ऐसे में उसने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे अपना एक गैंग बना लिया.
आरोपी और उसके साथी तेज स्पीड वाली बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली एनसीआर में राहगीरों से चेन, नकदी और कीमती सामान लूट लिया करते थे और मौके से फरार हो जाते थे. लूटी हुई सोने की चैन और आभूषणों को हापुड़ में अपने गैंग के साथी दीपक को देते थे, जो हापुड़ के एक सुनार के यहां काम करता था. दीपक लूट से मिले हुए सोने के सामान को भट्टी में गला कर बेच दिया करता था और मिले पैसे को आपस में बांट लेते थे.