नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लोग प्रदूषण से पहले से ही परेशान हैं. वहीं अब एनसीआर के इलाके में पानी की भी काफी दिक्कत होने लगी है. लोगों का कहना है की पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति न होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. बता दें हर साल दिवाली से पहले सफाई के लिए गंग नहर बंद होती है. गंगनहर बंद होने के बाद ट्रांस हिंडन के इंदिरापुरम, वसुंधरा जोन और सिद्धार्थ विहार में पानी की समस्या हो जाती है. इन सभी इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति की जाती है. ट्रांस हिंडन इलाके में तकरीबन 5 लाख की आबादी रहती है.
पर्याप्त मात्रा में पानी न मिलने के चलते लोगों को पीने का पानी बाजार से खरीदना पड़ रहा है. बाजार में 20 लीटर के पानी की बोतल की कीमत तकरीबन 40 से 60 रुपए के बीच है. पानी आता है तो पानी का दबाव कम होता है. ऐसे में ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोगों के यहां पानी की सप्लाई पहुंचने में मुश्किल हो रही है. लोगों का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में पानी न मिलने से रोजमर्रा के कार्य काफी प्रभावित हो रहे हैं. कई बार ऑफिस जाने में भी देर हो जाती है.
"काफी दिनों से हम पानी की समस्या झेल रहे हैं. कभी पानी आता है कभी नहीं आता. कई बार पानी तो आता है लेकिन उसका प्रेशर बहुत कम होता है. जिसकी वजह से मोटर चलाने पर भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता. 10 से 15 मिनट पानी आता है फिर पानी आना बंद हो जाता है. काफी परेशानी पानी की झेलनी पड़ रही है. कई बार पानी खरीद कर भी पीना पड़ता है. पर्याप्त मात्रा में पानी न होने से रोजमर्रा के काम काफी प्रभावित हो रहे हैं."- वीरेंद्र कुमार घोष, इंदिरापुरम
"शनिवार को तो पानी आया लेकिन पर्याप्त नहीं था. आज पानी की काफी परेशानी हो रही है. सुबह से पानी की सप्लाई नहीं है. शाम को पानी आएगा या नहीं कुछ पता नहीं है. पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई न होने से पानी का इंतजाम करने में बहुत मुश्किल हो रही है. अब तक कई बार पीने का पानी खरीद चुके हैं."अखिलेश्वर कुमार, इंदिरापुरम