दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में शुक्रवार को दर्ज हुई 5 मौतें, मामलों की पड़ताल में जुटी पुलिस - postmortem report

नोएडा में शुक्रवार को कुल 5 मौतों का मामला दर्ज किया गया. इनमें से एक आत्महत्या की और शेष 4 लोगों की लाश संदिग्ध हालत में पुलिस को मिली है. शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की आगे जांच करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2023, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में कुल 5 मौत के मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से एक महिला ने आत्महत्या की तो वहीं बांकि 4 युवक की मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है. सभी घटनाओं और तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना नोएडा थाना 113 ,थाना 20, थाना फेज थर्ड ,बीटा-2 और बिसरख थाना में हुई है. हालांकि पांचों ही मौत के मामले में अभी तक किसी के परिजन द्वारा थाने मे कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

मानसिक तनाव से महिला ने की आत्महत्या:नोएडा थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एक सोसायटी में रहने वाली एक 24 वर्षीय महिला ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर में ही आत्महत्या कर ली. पुलिस को घर से महिला की लाश बरामद हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना सेक्टर- 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक ने अपने घर पर अज्ञात कारणों से बीती रात आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी.

ये भी पढ़ें:Crime In NCR: केएफसी मैनेजर को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवक को आत्महत्या के लिए उकसाया था

चार लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत:आत्महत्या के अलावा 4 मामलों में संदिग्ध मौत की सूचना पुलिस को मिली है. थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में रहने वाले नंदलाल पांडे के बेटे अंजनी पांडे की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. मृतक की उम्र 28 साल थी. थाना फेज- 3 क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाले लाल बहादुर जिनकी उम्र 57 वर्ष है, उनकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. थाना बीटा- दो क्षेत्र में रहने वाली कविता की उपचार के दौरान मौत हो गई है. थाना बिसरख क्षेत्र में एक अज्ञात पुरुष का शव पुलिस को मिला है. इन सारे मामलों में मौत के कारणो का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:DelhI Crime: दिल्ली से 10 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details