नई दिल्ली/गाजियाबाद:पुलिस ने गाजियाबाद मेंनशा तस्करों पर नकेल कसते हुए ढाई करोड़ रुपए की चरस और अफीम के साथ 5 तस्करों गिरफ्तार किया है. जानकारी के पुलिस के द्वारा गिरफ्तार तस्करों में चार महिला और एक पुरूष शामिल है. ये तस्कर एक शिक्षा संस्थान के पास नशे के सामान की डिलीवरी करने पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि नशे के सामान की अवैध डिलीवरी के तार देश की राजधानी दिल्ली के साथ आसपास के कई राज्यों में फैले हुए हैं. पुलिस मामले में मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है, जो नेपाल से ऑपरेट करता है.
पुलिस के मुताबिक तस्करों के पास से 13 किलो चरस और 1 किलो अफीम बरामद हुआ है. ये आरोपी बिहार और नेपाल से माल को लेकर आते थे. इन आरोपियों को सुनील नाम का एक व्यक्ति माल उपलब्ध कराता था. फिर ये माल को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जाते थे. वहां पर नशे का सामान डिलीवर किया जाता था. तरस्करों को पहले से डिलीवरी की जगह के बारे में बताया जाता था. पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के मुरादनगर में एक शिक्षा संस्थान के पास इनको पकड़ा है. पकड़े गए आरोपी बिहार और नेपाल बॉर्डर के एक गांव के रहने वाले हैं.