नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली एनसीआर की महिलाओं को इन दिनों एक गैंग से सावधान रहने की जरूरत है, जो तारीफ करके उनकी ज्वेलरी पर हाथ साफ कर देता है. इस गैंग का सरगना युवक है, लेकिन वारदात को अंजाम देने के लिए महिलाओं का इस्तेमाल करता है.
मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों अलग-अलग थाना क्षेत्रों में टप्पेबाजी की खबरें मिल रही थीं, जिसके बाद कई टीमों का गठन किया गया. मुखबिर की सूचना पर इंदिरापुरम बाईपास के नीचे से खोड़ा पुलिस ने एक गैंग को पकड़ा. यह गैंग बेहद शातिर है. टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देने के लिए इसने दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक अपना जाल फैलाया हुआ था.
दिल्ली पुलिस भी 2 मामलों में आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस मामले में पकड़े गए पांच आरोपियों में से एक का नाम रामा है, जो इस गैंग का सरगना है और उसकी मुख्य साथी लक्ष्मी है. इसके अलावा इस गैंग में 3 लड़के शामिल हैं, जो छोटे लड़कों जैसे नजर आते हैं. सड़क पर आरोपी खुद को एक फैमिली की तरह दर्शाते हैं और लोगों से ठगी करते हैं. इनका ठगी करने का तरीका बेहद अलग है. लोग इनकी करतूत को समझ नहीं पाते और इनका शिकार बन जाते हैं.