दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: 2021 में की गई लूट के मामले में पेंचकस गैंग के 4 लुटेरे गिरफ्तार

साल 2021 में एक व्यक्ति के साथ हुई लूट और मारपीट के मामले में पुलिस ने नोएडा में पेंचकस गैंग के 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग गाड़ी में लोगों को बिठाकर उनसे पैसों की लूट किया करते थे और विरोध करने पर उनपर पेंचकस से वार कर दिया करते थे.

4 robbers of Penchkus gang arrested
4 robbers of Penchkus gang arrested

By

Published : Jan 25, 2023, 9:22 AM IST

पेंचकस गैंग के 4 लुटेरे हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा वर्ष साल 2021 में लूट करने वाले पेंचकस गैंग के 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के डेढ़ साल बाद पुलिस ने उनपर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया. थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा कालिन्दी कुंज बार्डर से 4 लुटेरे शिवकुमार वर्मा (पुत्र उमेश चंद्र वर्मा), बबलू (पुत्र विजय वर्मा), दीपक वर्मा (पुत्र श्रीनिवास) और टिंकल (पुत्र गिरीशचन्द्र वर्मा) को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल इन आरोपियों ने पीड़ित को जनपद अलीगढ़ ले जाने के नाम पर 4 जुलाई 2021 सुबह गाड़ी में बैठाकर गाली-गलौज की गई थी. वही आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और विरोध करने पर पीड़ित को घायल कर 500 रुपये छीने और गाड़ी से उतार दिया था. बताया जा रहा है कि ये बहुत ही शातिर गैंग है और इस गैंग द्वारा पहले भी राहगीरों को लिफ्ट देकर गाड़ी में बैठाने और उनसे पैसे की लूट करने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. वहीं जब पीड़ित द्वारा विरोध किया जाता तो आरोपी उसपर पेंसकस से वार कर दिया करते थे.

वहीं आरोपियों पर धर्म और नाम पूछकर दिल्ली के व्यक्ति के साथ मारपीट करने और दाढ़ी नोचने के मामले में डेढ़ साल बाद मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित ने मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सेक्टर 39 थाने में एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर अदालत में जानकारी दे दी है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जामिया मिलिया क्षेत्र के जाकिर नगर में रहने वाले काजिम अहमद, 4 जुलाई वर्ष 2021 को अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से अलीगढ़ जा रहे थे. इस दौरान वह दिल्ली से नोएडा के सेक्टर-37 बस स्टैंड पर आए. यहां वह अलीगढ़ जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे कि तभी उन्हें कार में सवार कुछ लोग मिले. उन्होंने पीड़ित को अलीगढ़ छोड़ने के लिए कहा, जिसके बाद वह कार में बैठ गए. काजिम का आरोप है कि कार सवार लोगों ने कुछ देर बाद उनके साथ मारपीट और अभद्रता शुरू कर दी.

इतना ही नहीं, आरोपियों ने उनकी दाढ़ी नोची और उन्हें निर्वस्त्र करके अपमानित किया. साथ ही आरोपियों ने पेंचकस से उनकी आंख फोड़ने का भी प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने 15 जनवरी वर्ष 2023 को केस दर्ज किया और अब इस मामले में विभागीय जांच भी की जा रही है. वहीं डीसीपी हरीश चंदर का कहना है कि अगर मामले में कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Robbery in Rupnagar: कारोबारी से गन प्वाइंट पर 5 लाख की लूट का वीडियो

नोएडा में पेंचकस गैंग के लुटेरों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस गैंग के द्वारा सेक्टर 37 में घटना को अंजाम देने के बाद उसी समय थाना बीटा-2 क्षेत्र से गाड़ी में सवारियों को बैठाकर नगदी लूटने की कोशिश की गई थी. इसके बाद पीड़ित द्वारा विरोध करने पर उससे मारपीट कर पेंचकस उसे घायल किया गया और उससे लूट की गई. घटना के खुलासे में पुलिस द्वारा सेक्टर 37 से आने-जाने वाले रास्तों के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे गए. सेक्टर 37 चौराहा पर सवारियों को बैठाने वाले आट्रो वालों से भी इस गैंग के बारे में जानकारी ली गई. साथ ही सर्विलांस की भी मदद ली गई. पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टी नहीं हो सकी है. पूरी घटना के संबंध में जब अधिकारियों से जानकारी मांगी गई तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया, सिर्फ घटना के खुलासे की बात कही गई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में मनी ट्रांसफर सेंटर से सवा दो लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने संचालक पर चलाई गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details