नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ और नंद नगरी थाना पुलिस की जॉइंट टीम ने मोहल्ले में डर बनाने की नीयत से फायरिंग करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर पीसीआर कॉल मिलने के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की. डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने बताया कि बीते सोमवार शाम नंद नगरी के बी-ब्लॉक में गोलीबारी की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. पुलिस टीम ने मौके से तीन खाली कारतूस बरामद किए.
शिकायतकर्ता हिमांशु कुमार ने बताया कि जब वह अपनी गली के कोने पर स्थित अपनी दुकान पर था, तो उसने देखा कि 2-3 लोगों के बीच तीखी बहस हो रही थी. जब शिकायतकर्ता ने हस्तक्षेप किया तो बहस करने वाले लोगों ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया. मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा होने से शिकायतकर्ता को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए. उसके बाद लगभग 11:30 बजे, वे अपने अन्य सहयोगियों के साथ फिर से वहां आए और उनके घर के सामने चिल्लाना और गाली देना शुरू कर दिया. उन्होंने हवा में गोलियां चलाईं और फिर से उसे धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें:Two Delhi Cops In CBI Net: रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, CBI की टीम ने दबोचा