दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Budget 2023: देश के पहली आरआरटीएस प्रोजेक्ट के लिए 3596 करोड़ रुपए आवंटित - Union Budget 2023

केंद्रीय बजट में देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के लिए 3596 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. वर्तमान में देश के पहले 82 किमी लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर यानी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 1, 2023, 7:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःभारत सरकार ने केंद्रीय बजट में देश के प्रथम रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के लिए 3596 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. वर्तमान में देश के पहले 82 किमी लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर यानी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस आरआरटीएस कॉरिडोर में दो डिपो और एक स्टेबलिंग यार्ड समेत 25 स्टेशन बनने हैं.

सम्पूर्ण कॉरिडोर पर 14,000 से अधिक मजदूर और 1100 इंजीनियर दिन-रात काम कर रहे हैं. कॉरिडोर के लिए अब तक 35% भूमिगत खंड (सुरंग) के अलावा 65% एलिवेटेड वायाडक्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. आरआरटीएस कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन का संचालन इसी साल शुरू किया जाना है, जिसके लिए आरआरटीएस ट्रैक पर ट्रेन की टेस्टिंग आदि का कार्य किया जा रहा है. इस खंड के परिचालन के साथ ही एनसीआर में नई रीजनल रेल सेवा यात्रियों को आधुनिक, वातानुकूलित, तेज और विश्वसनीय परिवहन सेवा प्रदान करेगा. पूरा कॉरिडोर 2025 तक जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

180 किमी प्रति घंटे की डिजाइन गति और 160 किमी प्रति घंटे की परिचालन गति के साथ, आरआरटीएस ट्रेनें देश में अपनी तरह की पहली परियोजना है. एयरोडायनामिक कोच 25 केवी एसी सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर स्वचालित होंगे. आरआरटीएस ट्रेनों को अत्याधुनिक नवीनतम तकनीक के साथ डिजाइन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Budget 2023 : मिडिल क्लास फैमिली के लिए कैसा है बजट, इन 5 घोषणाओं से जान सकते हैं आप

गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन, गाजियाबाद शहर को मेरठ और दिल्ली को तीव्र गति से जोड़ेगा. गाजियाबाद रैपिड रेल स्टेशन एक एलिवेटेड स्टेशन है, जिसे मेरठ तिराहा मोड़ पर गाजियाबाद-मेरठ मार्ग पर तीन सड़कों के मध्य बनाया जा रहा है. इसकी लोकेशन के कारण संभावित है कि यह दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर उत्तर प्रदेश में सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में से एक होगा.

ये भी पढे़ंः Budget 2023 : आयकर में धमाकेदार छूट समेत ये हैं अमृतकाल बजट के 10 बडे़ ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details