नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबादमें शुक्रवार को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के तहत तीन हजार से अधिक जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. डिप्टी लेबर कमीश्नर रवि श्रीवास्तव के मुताबिक गुरुवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में गाजियाबाद के कमला नेहरू पार्क में पंजीकृत श्रमिकों की 3024 (3 thousand daughters) पुत्रियां शादी के बंधन में बंधेगीं. इस कार्यक्रम में हिंदू धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार 1863 श्रमिकों की पुत्रियों का विवाह होगा. मुस्लिमों के 1169 पुत्रियों का निकाह होगा, तीन सिख धर्म और पांच बौद्ध धर्म के अनुसार पुत्रियों का विवाह होगा. कमला नेहरू पार्क में आयोजित हो रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में तीन हजार वर-वधु समेत तकरीबन तीस हजार लोग शामिल होंगे.सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद के लाभार्थी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें :-Love Rashifal : प्रेम प्रसंग व विवाह की बात शुरू करने के लिए अच्छा अवसर है आज, ध्यान रखें ये बातें
सीएम योगी वर्चुअल मोड में देंगे आशीर्वाद :रवि श्रीवास्तव के मुताबिक सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए 80 पंडित, 50 से अधिक मौलवी, भंते आदि मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे चार सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी न सिर्फ मेहमान नवाजी करेंगे बल्कि श्रमिकों के परिवार की भूमिका भी निभाएंगे. जयमाला, सिंदूर, हवन सामग्री आदि की व्यवस्था की गई है. डिप्टी लेबर कमिश्नर रवि श्रीवास्तव के मुताबिक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने के लिए मथुरा से कलाकारों को बुलाया गया है. कार्यक्रम स्थल पर बैंड बाजे वाली भी मौजूद रहेंगे. सीएम योगी वर्चुअल रूप से जुड़कर वर-वधु को आशीर्वाद देंगे.
विवाह के लिए 75 हजार रुपये की सहायता देती है सरकार :उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत जब कोई श्रमिक अपनी पुत्री का विवाह सामूहिक कार्यक्रम में कराता है, तब श्रमिक को 75 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इसमें से दस हज़ार विवाह से पहले वर-वधु को पोशाक के लिए दिए जाते हैं. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद 65 हजार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर की ओर से पांच लोग और वधू की ओर से पांच लोगों को आमंत्रित किया जाता है.
ये भी पढ़ें :-MCD Election: कांग्रेस ने जारी किया विजन डॉक्युमेंट, हाउस टैक्स माफ का ऐलान