नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में मोबाइल लूट और स्नैचिंग की वारदात को कुछ बदमाशों ने अंजाम दिया. घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस ने जगह-जगह पर चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर एक ऑटो और बाइक को रोकने का प्रयास किया, इस दौरान उस पर सवार लोग रुकने की जगह तेज रफ्तार से अपनी गाड़ियों के साथ भागने लगे.
पुलिस ने वायरलेस सेट के माध्यम से सभी कर्मियों को जानकारी देते हुए घेराबंदी शुरू की और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. इसा दौरान ऑटो और बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और घेराबंदी कर सेक्टर 57 के पास सर्विस रोड पर तीन बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया, जिसको पुलिस ने तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया.
पुलिस से पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए बदमाशों की गैंग ने एनसीआर क्षेत्र में करीब 60 से अधिक लूट और स्नैचिंग की वारदात को अब तक अंजाम दिया है. इस गैंग के मास्टरमाइंड के ऊपर करीब 45 मुकदमे दर्ज हैं, जिसे गिरफ्तार कर लिया है.