नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली स्थितआनंद विहार बस अड्डे पर एक यात्री के गले पर चॉपर (बड़ा चाकू) रखकर लूटपाट कर भागे तीन बदमाशों को पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 50 हजार कैश, वारदात में इस्तेमाल चॉपर और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
दो लुटेरों को पकड़कर पब्लिक ने की पिटाई :डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि आरोपी की पहचान नंद नगरी निवासी नरेश, रोहित और गोकुलपुरी निवासी प्रिंस राहुल के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया मंगलवार तड़के आनंद विहार बस अड्डे में पुलिसकर्मी गश्त पर थे, इस दौरान उन्होंने एक शख्स को बाइक सवार तीन लोगों के पीछे पकड़ो-पकड़ो चिल्लाते हुए देखा. पुलिसकर्मियों ने भी भाग रहे बाइक सवारों का पीछा करना शुरू किया. संयोग से मोटर साइकिल फिसल गई और वहां मौजूद पब्लिक ने 2 बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी.
एक लुटेरा भागने में सफल रहा :कॉन्स्टेबल तेजपाल और आजाद मौके पर पहुंचे और बदमाशों को काबू में कर लिया. जबकि तीसरा भागने में सफल रहा. पकड़े गए बदमाशों की पहचान प्रिंस राहुल और रोहित के रूप में हुई है. तलाशी लेने पर रोहित के पास से तीन फीट से अधिक लंबा एक चॉपर बरामद किया गया और प्रिंस के पास से मौके पर 10 हजार रुपये बरामद किए गए. शिकायतकर्ता मोहसिन रईस ने कहा कि वह देहरादून के लिए बस लेने के लिए आईएसबीटी आया था.
दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर 3 फीट का चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार - arrested for looting
पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने चाकू दिखाकर उससे 50 हजार रुपये लूट लिए. शोर मचाने पर बदमाश भागने लगे, लेकिन घबड़ाकर गिर गए तो उनमें से दो को पब्लिक ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. बाद में पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया. इन दोनों की निशानदेही पर तीसरा बदमाश भी पकड़ा गया और लूट के रुपये बरामद हो गए.
ये भी पढ़ें :- ग्रेटर नोएडा: नाले में मिला एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, हत्या की आशंका
लूट के 40 हजार बरामद, तीसरा भी हुआ गिरफ्तार :नए प्रवेश द्वार पर मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने उसे टक्कर मार दी. उनमें से एक ने उसके गले पर चॉपर रख दिया, दूसरे ने उसकी पैंट की जेब से जबरन 40 हजार रुपये निकाल लिए और तीसरे ने उसके पर्स से 10 हजार ले लिए. लगातार पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने तीसरे सहयोगी के ठिकाने का खुलासा किया जो उस समय भागने में कामयाब रहा था. एक टीम का गठन किया गया और तीसरे बदमाश अजय को बुधवार को जगतपुरी में उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से लूटे गए 40 हजार रुपये बरामद कर लिए गए.
नरेश के खिलाफ 8 और रोहित पर 9 मामले पहले से दर्ज :पूछताछ में पता चला है कि नरेश नाम का बदमाश नंद नगरी थाने का घोषित अपराधी है. उसके खिलाफ स्नैचिंग, लूट सहित आठ अपराधिक मामले दर्ज हैं. रोहित के खिलाफ भी 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं. वह भी नंद नगरी थाने का घोषित अपराधी है. प्रिंस के खिलाफ अब तक कोई आपराधिक मामला सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें :-चीन में कोरोना का 'कहर', वही वैरिएंट भारत में भी मिला