दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बाबा बागेश्वर का तीन दिवसीय कथा वाचन, जानिए कैसे पहुंच सकते हैं आयोजन स्थल - इंटरनेशनल सिद्धाश्रम शक्ति सेन्टर

3 day progrmme of Baba Bageshwar Dham : दिल्लीवासियों के लिए बाबा बागेश्वर का तीन दिवसीय कथा वाचन कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. आयोजन को लेकर कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में तैयारी पूरी कर ली गई है. बाबा के कथा स्थल के लिए भव्य पंडाल बनया गया है जिसमें एक लाख लोग एक साथ कथा सुन सकते हैं.

दिल्ली में बाबा बागेश्वर का तीन दिवसीय कथा वाचन
दिल्ली में बाबा बागेश्वर का तीन दिवसीय कथा वाचन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 15, 2023, 6:27 PM IST

दिल्ली में बाबा बागेश्वर का तीन दिवसीय कथा वाचन

नई दिल्ली:बाबा बागेश्वर धाम सरकार की कथा के लिए कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में तैयारी पूरी कर ली गई है. कथा स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया है. आयोजकों का दावा है कि कथा स्थल पर एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आपको बता दें की बाबा बागेश्वर धाम सरकार की तीन दिवसीय कथा का आयोजन सीबीडी ग्राउंड में 16 दिसंबर 17 दिसंबर और 18 दिसंबर को होगा. कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार सुबह कलश यात्रा से होगी जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल होंगी. कलश यात्रा कथा स्थल से शुरू होकर सूरजमल विहार, आनंद विहार, विज्ञान विहार, योजना विहार, विवेक विहार आदि इलाकों से होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंचेगी.

कार्यक्रम के आयोजक इंटरनेशनल सिद्धाश्रम शक्ति सेन्टर के पदाधिकारियों ने बताया कि सीबीडी ग्राउंड के कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया है. जिसमें तकरीबन 1 लाख भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है .भक्तों के रहने,खाने,पीने की विशेष व्यवस्था की जा रही है, शौचालय का भी इंतजाम किया गया है.कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :Bageshwar Dham Sarkar: दिल्ली में 'मुफ्तखोरी' पर कटाक्ष, कहा- मुफ्त की बर्फ के चक्कर में 600 रुपए का कुर्ता न फड़वाना

पूरा कार्यक्रम स्थल सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा.दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही वालंटियर की भी तैनाती की जाएगी. भक्तों की सुविधा के लिए जगह-जगह एलईडी स्क्रीन पर लगाई जाएगी.वहीं पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है, विवेक विहार थाने के सामने डीडीए ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जो निःशुल्क होगा.
कथा स्थल पर एंट्री पूरी तरीके से निशुल्क रखी गई है.आयोजकों का कहना है कि कथा स्थल में सभी भक्तों का स्वागत है .सीबीडी ग्राउंड में आयोजित होने वाले कथा के लिए कथा स्थल तक पहुंचने के लिए डीटीसी बस के अलावा, आसपास कई मेट्रो स्टेशन है, पिंक लाइन से आने वाले यात्री कड़कड़डूमा मेट्रो से उतरकर पैदल कथा स्थल तक भी जाया जा सकता है.

इसके अलावा ब्लू लाइन से आने वाले कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन से उतरकर कथा स्थल पर पहुंच सकते है. इसके अलावा रेड लाइन से आने वाले यात्री झिलमिल या मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन उतरकर कथा स्थल पहुंच सकते हैं.दिल्ली से आने वाले लोगों के लिए कथा स्थल से नजदीकी रेलवे स्टेशन आनंद विहार है. साथ ही नजदीक में ही आनंद विहार बस टर्मिनल है.

कलश यात्रा का रूट इस तरह होगा :अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम शक्ति केंद्र' द्वारा 16 दिसंबर, 2023 को श्रीराम मदिर सूरजमल विहार से कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. कलश यात्रा सुबह 9 बजे शुरू होगी और शनिवार को लगभग 12 बजे डीडीए ग्राउंड नंबर 8 ए, सीबीडी, सहदरा, दिल्ली में समाप्त होगी.कलश यात्रा का मार्ग ए-ब्लॉक, श्री राम मंदिर, सूरजमल विहार से केवेंटर मार्केट से ऋषभ विहार मार्केट से आनंद विहार पेट्रोल पंप रोड से सीबीडी ग्राउंड, सहदरा, दिल्ली यानि कथा स्थल पहुंचेगी.इस दौरान यात्रा के मार्ग में 16 दिसंबर 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक इस मार्ग पर किसी भी वाहन को कार्य की समाप्ति तक चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में एक बार फिर सजेगा बाबा बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार, जानें कहां होगा कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details