नई दिल्ली: यमुनापार के 3 जिलों में एक ही रात में तीन एटीएम काटकर बदमाशों ने 19 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया. तीनों जिला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इस पूरी वारदात को आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया. जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.
पहली वारदात तकरीबन 1 बजे पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके क्षेत्र में अंजाम दी गई. मयूर विहार फेस 3 स्थित जीडी कॉलोनी में लगे एक्सिस बैंक पर बदमाशों ने धावा बोला और एटीएम काटकर 3 लाख 98 हज़ार रूपये निकालकर ले उड़े .
दूसरी वारदात
इसके बाद बदमाश शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी इलाके स्थित कैनरा सिंडीकेट बैंक पर तकरीबन 3 बजे पहुंचे, वहां एटीएम मशीन तोड़कर बदमाशों ने 17 हजार 400 रूपये निकाल ले गए .
तीसरी वारदात
नार्थ ईस्ट जिला ने खजूरी खास थाना इलाके में अंजाम दिया. वहां के सरदार मार्केट में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर बदमाशों ने 14 लाख 86 हजार 300 रूपये पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि तीनों जिलों में एक ही रात में ताबड़तोड़ वारदात को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है. पुलिस ने सभी मामले में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है .आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशी सुराग मिल सके.