नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी पाने और ज्यादा व्यूज के लिए लगातार गाड़ियों पर स्टंट के मामले सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला बादलपुर थाना क्षेत्र में आया, जहां पर गाड़ी के बोनट पर बैठकर एक युवक रील बनाता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की है और गाड़ी को सीज कर लिया है.
दरअसल, बादलपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी का चालान काट दिया. वहीं, कैलाशपुर निवासी आरोपी युवक नकुल के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने वीडियो में वायरल गाड़ी का 26,000 रुपए का चालान किया है और गाड़ी को भी सीज कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गाड़ी की आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की रिपोर्ट संबंधित कार्यालय को भेज दिए हैं. बादलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने कैलाशपुर निवासी नकुल के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की. वहीं, उसकी गाड़ी को सीज कर लिया गया है और ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को निरस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया गया है.