नई दिल्ली/नोएडाः बीटा दो थाना पुलिस ने डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. यह लुटेरा पिछले 6 सालों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. पुलिस ने इस पर 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था. सोमवार को ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने गोपनीय सूचना और सीसीटीवी फुटेज से उसका सुराग मिला था. जिसके बाद गिरफ्तारी हुई.
बीटा-2 थाना प्रभारी ने बताया कि 6 वर्षों से फरार चल रहे शातिर लुटेरे दीपक शर्मा को दीपक बेकरी ए ब्लॉक व्रज विहार थाना लिंक रोड गाजियाबाद के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. उसके खिलाफ दिल्ली, एनसीआर, गाजियाबाद और नोएडा में लूट डकैती एवं अवैध हथियार रखने के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः नोएडा: सोसाइटी की लिफ्ट में युवक ने दिखाई दबंगई, मुक्का मार कर तोड़ दिया लिफ्ट का पैनल, वीडियो
आरोपी लुटेरे दीपक शर्मा ने 15 नवंबर 2017 को अपने साथियों के साथ मिलकर हुंडई कार सवार से उसकी कार लूटकर फरार हो गया था. कार सवार युवक अपनी कंपनी एनआईआईटी से एटीएस गोल चक्कर होते हुए अपने घर जा रहा था तभी आरोपी ने अपने साथियों के साथ वृंदा सिटी के सामने अवैध हथियारों के दम पर उसकी गाड़ी को लूट लिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए.
पीड़ित की तहरीर पर बीटा-2 पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. कार को 2018 में इंदिरापुरम से बरामद किया गया था. पुलिस ने कार के साथ कई आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें शातिर आरोपी लुटेरे दीपक शर्मा का नाम भी शामिल था.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में गाड़ी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस