दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः 16 साल के छात्र को लेकर 22 साल की शिक्षिका फरार

नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में एक 22 वर्षीय शिक्षिका ने एक 16 वर्षीय छात्र को लेकर फरार हो गई है. छात्र के पिता ने इस संबंध में कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है. छात्र शिक्षिका के घर पर ट्यूशन पढ़ने जाता था. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में कुछ दिनों पहले सामने आया था.

17500915
17500915

By

Published : Jan 16, 2023, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 16 साल के छात्र को लेकर 22 साल की शिक्षिका लेकर सोमवार को फरार हो गई. छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शिक्षिका के साथ फरार छात्र को सकुशल तलाश करने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई है, जो नोएडा सहित अलग-अलग संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

थाना प्रभारी के अनुसार, छात्र और महिला शिक्षिका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. छात्र शिक्षिका के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता था. मूल रूप से देवरिया के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 16 वर्षीय बेटा कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी स्थित अपने घर से चाची के घर जाने की बात कहकर निकला. बाद में पता चला कि घर के सामने रहने वाली 22 साल की शिक्षिका ने उसे बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चली गई. छात्र और शिक्षिका दोनों का मोबाइल बंद है. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था अवैध हुक्का बार, संचालक गिरफ्तार

कोतवाली प्रभारी प्रमोद प्रजापति ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला शिक्षिका और छात्र के बीच में प्रेम प्रसंग था. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें, कुछ दिन पहले गाजियाबाद में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक युवती नाबालिग किशोर को लेकर फरार हो गई थी. वहां भी किशोर युवती के पास ट्यूशन पढ़ने जाता था. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और अन्य संसाधनों के माध्यम से टीम लगातार मामले की जांच में जुटी है.

ये भई पढ़ेंः चालान से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते थे वाहन, पांच गिरफ्तार

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details