नई दिल्लीः एक युवती ने एक शख्स पर अपना धर्म छिपाकर उससे दोस्ती करने और यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. सच्चाई पता चलने पर युवती उससे दूरी बनाने लगी. इससे नाराज युवक युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी. उत्तर पूर्वी दिल्ली करावल नगर थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय शाहरुख के रूप में हुई है.
उत्तर पूर्वी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 22 साल की एक युवती करावल नगर थाने पहुंची और बताया कि शाहरुख नाम के एक लड़के ने अपनी पहचान छिपाकर खुद को हिंदू के रूप में प्रस्तुत किया. अक्टूबर 2020 में उसने पीड़िता के साथ दोस्ती की और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जनवरी 2023 में जब युवती को उसके धर्म के बारे में पता चला, तब उसने उसका विरोध करते हुए उससे संबंध तोड़ना चाहा.