दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रक्षक बना भक्षक: दिल्ली में 22 वर्षीय युवती ने हेड कॉन्स्टेबल पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, मामला दर्ज - युवती ने हेड कॉन्स्टेबल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया

Girl accuses head constable of raping her: दिल्ली में लगातार दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है, जिसमें युवती ने हेड कॉन्स्टेबल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

22 year old girl accuses head constable of raping
22 year old girl accuses head constable of raping

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2023, 10:24 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट में तैनात 38 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल पर 22 साल की युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाने की पुलिस ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

पूर्वी दिल्ली जिले कि डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि 22 वर्षीय युवती ने दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल नफीस अहमद (वर्तमान में पीसीआर/नॉर्थ ईस्ट जिले में तैनात) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने आरोप लगाया कि वह एक शिकायत के मामले में नफीस से संपर्क में आई थी. इसके बाद वे दोनों दोस्त बन गए और फिर हेड कॉन्स्टेबल ने उसे प्रपोज कर दिया.

आरोपी ने 2021 में शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, इसके बाद भी आरोपी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. डीसीपी ने कहा कि बुधवार, 20 सितंबर को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में रेप के आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीन कर की फायरिंग, हमला कर भागने की थी कोशिश

यह भी पढ़ें-रेप के आरोपी आध्यात्मिक उपदेशक वीरेंद्र देव दीक्षित का बैंक खाता हो सकता है फ्रीज, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details