नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मंगलवार को सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. आयोजन मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी ग्रुप के परिसर में किया गया. राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने सासंद रोजगार मेले का आयोजन किया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि थे. मेले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई जनप्रतिनिधि और भाजपा के वरीय नेता शामिल हुए.
2000 लोगों को मिला रोजगार:एचआरआईटी ग्रुप के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण ने कहा कि सांसद रोजगार मेले में लगभग 5 से 6 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से लगभग 2000 अभ्यर्थियों को रोजगार मिल गया. रोजगार मेले में 206 कम्पनियों ने भाग लिया, जिसमें पेटीएम, एचडीएफसी, पारले एग्रो डेन्सी एसीई लिमिटेड, एसीसी सीमेन्ट, टाटा मोटर्स, बजाज मोटर्स, एन आई आई टी फाउंडेशन, युनीम फार्मसी, श्रीराम पिस्टन सुबरोज, बजाज कैपीटल, बोनम सोफटवेयर कोन्टीनेन्टस कार्बन, कॅपीटल, एफईएन, जाना स्मॉल फाइनेंस आदि कम्पनियों शामिल हैं.
चुने हुए 2000 में से लगभग 200 अभ्यर्थियों को मंच के माध्यम से नियुक्ति पत्र दिए गए. शेष को नियुक्ति पत्र दिये जाने की प्रक्रिया संबंधित कंपनियों के स्टॉल पर की गई. अतुल भूषण ने कहा कि कंपनियों से आए एचआर ने पहले प्रतिभागियों के इंटरव्यू लिए और उसके बाद ग्रुप डिस्कशन में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को लेटर ऑफ इन्टेन्ट और नियुक्ति पत्र दिए. रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के अलावा बीकॉम, बीटेक, एमटेक, एमबीए एमसीए, बीबीए, बीसीए होटल मैनेजमेन्ट, डिप्लोमा इन्जीनियरिंग, एलएलबी, डीफार्मा, बीफार्मा, एमफार्मा आदि पाठ्यक्रमों के छात्रों ने भाग लिया.