दिल्ली /नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रुपए ऐंठने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी फर्जीवाड़ा कर कहीं भागने की फिराक में थे. दोनों आरोपियों को दादरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से चार फाइल और दो रजिस्टर सहित अन्य लोन के दस्तावेज बरामद हुए हैं. पीड़ित ब्रह्मदेव शर्मा सहित पांच अन्य पीड़ितों की शिकायत पर दादरी पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी.
लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी: शिकायतकर्ता ने बताया कि उनको लोन दिलाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. बार-बार कहने के बाद भी उन्हें लोन नहीं दिलाया गया. आरोपियों ने लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर दादरी पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित ब्रह्मदेव सहित पांच अन्य पीड़ितों से लोन दिलाने के नाम पर आरोपियों ने धोखाधड़ी कर दो लाख रुपये ले लिए और फिर बार-बार कहने के बाद भी उनका लोन नहीं कराया. लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दादरी पुलिस ने सोमवार को जिला बुलंदशहर के ग्राम दीधी निवासी सत्यवीर सिंह व गौतमबुद्ध नगर के थाना बादलपुर स्थित गांव धूम मानिकपुर निवासी विनीता रावल को दादरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.