नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार को गाजियाबाद में दो शव बरामद किए गए. दोनों ही मौते संदिग्ध अवस्था में हुई है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पहली घटना में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में फुटपाथ पर मिला है. दूसरा मामला मुर्गी फार्म का सामने आया है, जहां पर एक व्यक्ति की लाश मिली है. उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं है. पुलिस ने पंचायतनामा भर के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फुटपाथ पर मिला शव: गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में चिपियाना पुल के साइड में बने फुटपाथ पर अज्ञात महिला का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. शुक्रवार शाम तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने महिला की शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 35 वर्ष के आसपास है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है.