नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को नया सलाहकार मिला है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एजीएमयूटी कैडर के 1989 बैच के उमंग नरूला एलजी के नए सलाहकार बने हैं. इस संबंध में भारत सरकार की गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी कर दिया है. इससे पहले IAS नरूला लद्दाख में एलजी के सलाहकार थे. अब उनकी जगह वहां एजीएमयूटी कैडर के 1994 बैच के IAS डॉ. पवन कोतवाल को एलजी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. गृह मंत्रालय ने इन दो ट्रांसफर को तत्काल रूप से लागू करने के निर्देश दिए हैं.
चार साल रहे लद्दाख के एलजी के सलाहकारः IAS नरूला को साल 2019 में लद्दाख के एलजी का सलाहकार नियुक्त किया गया था. करीब चार साल तक उन्होंने सेवा दी है. नरूला की तेज तर्रार आईएएस अधिकारी में गिनती की जाती है. यही वजह है कि उन्हें लद्दाख से पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक का प्रधान सचिव बनाया गया था. अब वह दिल्ली में एलजी विनय कुमार सक्सेना की मदद करेंगे.