नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के 19 गांव अब शहर के रूप में जाने जाएंगे. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में गुरुवार को इस प्रस्ताव को पेश किया गया. इस संबंध में ईटीवी भारत ने स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर से खास बातचीत की और जाना कि किन प्रक्रिया के तहत पूर्वी दिल्ली नगर निगम के इन गांव को शहर घोषित किया गया है. पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश :
EDMC के 19 गांव बन गए शहर, होगा ये फायदा - संदीप कपूर
स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने बताया कि ईडीएमसी के 18 गांव को आज शहर घोषित किया गया है. इसके बाद यहां पार्षद, स्थानीय सांसद द्वारा विकास कार्य कराए जा सकेंगे. इतना ही नहीं इन जगहों पर अब निगम से नक्शा पास करा कर नए निर्माण भी कराए जा सकेंगे.
गांव मुक्त हुआ EDMC का इलाका
निगम की बढ़ेगी आय
संदीप कपूर ने बताया कि 19 गांवों को शहर घोषित करने बाद अब निगम द्वारा यहां से हाउस टैक्स भी वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले भी यहां हाउस टैक्स वसूलने की व्यवस्था थी लेकिन लोगों द्वारा हाउस टैक्स जमा नहीं कराया जाता था. अब जबकि इन गांवों को शहर घोषित किया जा चुका है तो ऐसे में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा इन इलाकों से हाउस टैक्स भी वसूला जाएगा.