दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 350 रुपये के लिए 18 साल के लड़के की हत्या, नाबालिग निकला आरोपी - हत्या करने वाला आरोपी 16 साल का नाबालिग है

18 year old boy murdered in Delhi: मंगलवार को वेलकम इलाके में महज 350 रुपये के लिए एक नाबालिग ने 18 साल के लड़के की हत्या कर दी. मृतक की पहचना नहीं हो पाई है. वहीं घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2023, 10:13 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 2:43 PM IST

18 साल के लड़के की हत्या

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में लूट के दौरान हत्या का मामला सामने आया है. घटना बीते मंगलवार की है. जहां महज 350 रूपये के लिए 18 साल के किशोर की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला आरोपी 16 साल का नाबालिग है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने घटना के चंद घंटे बाद ही आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने इस मामले पर बताया कि, "मंगलवार रात तकरीबन 11:15 बजे वेलकम थाना क्षेत्र स्थित जनता मजदूर कॉलोनी के गली नंबर 18 ईदगाह रोड पर 18 साल के युवक को चाकू से मारे जाने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, खून से सने लड़के को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया."

डीसीपी ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी नाबालीग की पहचान हो गई और उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि लूटपाट के इरादे से उसने युवक की हत्या की है. आरोपी ने पहले पीड़ित का गला दबाया, जब पीड़ित बेहोश हो गया, तो उसने उसे चाकू मारकर जेब से 350 रुपये लूट लिए.

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है. चोरी, स्नैचिंग की वारदात के साथ-साथ हत्या जैसी वारदात को भी अंजाम देने से पीछे नहीं हटते. दो दिन पहले भी बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में लूट का विरोध करने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है.

Last Updated : Nov 22, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details