नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में लूट के दौरान हत्या का मामला सामने आया है. घटना बीते मंगलवार की है. जहां महज 350 रूपये के लिए 18 साल के किशोर की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला आरोपी 16 साल का नाबालिग है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने घटना के चंद घंटे बाद ही आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने इस मामले पर बताया कि, "मंगलवार रात तकरीबन 11:15 बजे वेलकम थाना क्षेत्र स्थित जनता मजदूर कॉलोनी के गली नंबर 18 ईदगाह रोड पर 18 साल के युवक को चाकू से मारे जाने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, खून से सने लड़के को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया."