नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके से सामने आया है. यहां क्रिकेट खेलने गए एक 18 साल के लड़के के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल लड़के को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. फिलहाल उसका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है.
पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि शनिवार को पुलिस को एक शख्स ने कॉल कर बताया कि उसके भाई को चाकू मारा गया है. उसे इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और घायल संदीप का बयान दर्ज किया.
पुलिस को अपने बयान में पीड़ित युवक ने बताया कि वह दोपहर के वक्त कल्याणपुरी के 7 ब्लॉक पार्क में क्रिकेट खेलने गया था. जहां पर बिस्सू और उसके दोस्त ने उसके साथ मारपीट की. इस दौरान बिस्सू ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस हमले में संदीप के बाएं हाथ पर चाकू से तीन और पीठ के बाईं ओर चाकू से वार किया गया है. पीड़ित खिचड़ीपुर का रहने वाला है. वह एक कार शोरूम में काम करता है.