दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: क्रिकेट खेलने गए 18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला, हालत गंभीर - Delhi Kalyanpuri news

दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में क्रिकेट खेलने गए एक युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है.

18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला
18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला

By

Published : Jun 17, 2023, 10:56 PM IST

18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके से सामने आया है. यहां क्रिकेट खेलने गए एक 18 साल के लड़के के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल लड़के को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. फिलहाल उसका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है.

पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि शनिवार को पुलिस को एक शख्स ने कॉल कर बताया कि उसके भाई को चाकू मारा गया है. उसे इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और घायल संदीप का बयान दर्ज किया.

पुलिस को अपने बयान में पीड़ित युवक ने बताया कि वह दोपहर के वक्त कल्याणपुरी के 7 ब्लॉक पार्क में क्रिकेट खेलने गया था. जहां पर बिस्सू और उसके दोस्त ने उसके साथ मारपीट की. इस दौरान बिस्सू ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस हमले में संदीप के बाएं हाथ पर चाकू से तीन और पीठ के बाईं ओर चाकू से वार किया गया है. पीड़ित खिचड़ीपुर का रहने वाला है. वह एक कार शोरूम में काम करता है.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: दो अलग-अलग घटनाओं में बदमाशों ने दो युवकों को चाकू मारा, एक की मौत

कल्याणपुरी थाना में मुकदमा दर्ज: डीसीपी का कहना है कि पीड़िक के बयान के आधार पर कल्याणपुर थाना में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बिस्सू और उसके दोस्त की तलाश की जा रही है. घायल लड़के के बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से घटनास्थल का मुआयना किया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जा रहे हैं, जल्द फरार आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: नांगलोई मेट्रो स्टेशन के नीचे युवक पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details