नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद की सोसाइटी में 12वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की घटना सामने आई है. लोगों ने छात्रा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया . इसके बारे में पुलिस ने बताया कि लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है.
दरअसल मामला विजयनगर इलाके की एपेक्स क्रेमलिन सोसाइटी का है. यहां से पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, जहां जानकारी मिली की लड़की की उम्र करीब 17 वर्ष थी और वह कक्षा 12 वीं की छात्रा थी. पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है और आस पास के लोगों से भी जानकारी ले रही है. पुलिस ने सोसाइटी के लोगों के साथ गार्ड का भी बयान दर्ज किया है.