दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में महज 350 रुपये के लिए नाबालिग की हत्या, मां को मौत का नहीं यकीन, बोलीं- दूध लेने गया है बेटा - वेलकम थाना क्षेत्र

Delhi Welcome Colony Murder: दिल्ली वेलकम इलाके में एक नाबालिग ने मात्र 350 रुपये के लिए एक 17 साल के लड़के की हत्या कर दी. मृतक लड़के की मां को यकीन नहीं हो रहा है कि उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है.

दिल्ली में महज 350 रुपये के लिए नाबालिग की हत्या
दिल्ली में महज 350 रुपये के लिए नाबालिग की हत्या

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 4:29 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई 17 साल की नाबालिग लड़के की निर्मम हत्या से परिवार सदमे में है. लड़के की मां को यकीन नहीं हो रहा है कि उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा. वह अभी भी उसके लौटने का इंतजार कर रही है. उसकी मां ने बताया कि उनका बेटा बुधवार शाम 6 बजे दूध लाने के लिए उनसे पैसे दिए थे, लेकिन वह अब तक नहीं लौटा है.

लड़का अपने परिवार के साथ जाफराबाद इलाके में रहता था. परिवार में माता-पिता के अलावा दो बड़े भाई और बहन है. 17 वर्षीय लड़का खून से लथपथ हालात में मंगलवार रात वेलकम थाना क्षेत्र में मिला था. सूचना मिलते ही मौके पर वेलकम थाना पुलिस की टीम पहुंची और लड़के को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जांच में सामने आया कि 16 साल के लड़के ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसके आधार पर आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटे में पकड़ लिया.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 350 रुपए की लूट का विरोध करने पर उसने पहले लड़के को गला दबाकर बेहोश किया. उसके बाद चाकू से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस के इस खुलासे पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है, महज 350 लूटने के लिए कोई किसी का इतनी बेरहमी से कत्ल कैसे कर सकता है. बहरहाल, पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details