नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद मेंबच्चों के बीच खेल-खेल में एक 17 वर्षीय किशोर की जान (17 year old boy killed while playing) चली गई. हालांकि मामला हत्या का बताया जा रहा है. दरअसल दोस्तों के बीच एक खेल चल रहा था, जिसमें हारने वाले के सिर पर बोरी डालकर उसे थप्पड़ मारा जाता था. इसी खेल के बीच झगड़ा हो गया और पिटाई इतनी ज्यादा कर दी गई कि 17 साल के किशोर की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मंगलवार शाम हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर का है. पीड़ित किशोर यहीं का रहनेवाला था और उसका नाम केशव बताया जा रहा है. घटना मंगलवार रात हुई जब केशव अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां पर खेल रहा था. खेल का नियम यह था कि एक दूसरे को चैलेंज देना होता था और चैलेंज में जो हारता था, उसके सिर पर बोरी डालकर उसे थप्पड़ मारने का खेल खेला जाता था. चैलेंज किसी भी तरह का हो सकता था. बस इसी खेल में केशव हार गया था और उसके सिर पर बोरी डाली गई और उसे मारा पीटा गया. इसी खेल के दौरान लड़कों में से एक लड़के ने केशव की गर्दन पर हमला कर दिया और कई घूंसे मारे, जिससे केशव को अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.