दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 16 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - एसीपी भास्कर वर्मा

गाजियाबाद में एक 16 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं परिजनों का आरोप है कि लड़की की हत्या की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

girl dies under suspicious circumstances
girl dies under suspicious circumstances

By

Published : Jun 3, 2023, 9:35 PM IST

16 साल की लड़की की मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 16 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक वह एक मकान में डिब्बे की पैकिंग का काम करती थी. आरोप है कि उसने अपने परिवार को फोन करके बताया था कि वह ये काम छोड़ रही है, लेकिन उसके बाद खबर आई कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

मामला गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके का है. पुलिस ने बताया कि एक वृद्ध महिला ने सूचना दी थी कि उसके घर में कई महीनों से काम करने वाली एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के परिवारवालों को बुलाया. परिजनों ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह वहां काम करती थी. उन्होंने यह भी बताया कि वह कुछ दिनों से परेशान थी. उसने शनिवार सुबह फोन करके बताया था कि वह काम छोड़ रही है. लेकिन बाद में यह खबर आई कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है.

यह भी पढ़ें-झांसी में ऑनरकिलिंग, मां-बाप ने आत्महत्या का सीन क्रिएट करके बेटी को उतारा मौत के घाट

अब लड़की का परिवार मामले में जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस को दी गई तहरीर में यह भी कहा गया है कि लड़की उन्हें कुछ बताना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई. पुलिस को दी गई तहरीर में परिवार वालों ने बताया कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हो रहा था. लड़की ने कहा था कि वह परिवार से मिलकर इस बारे में बात करेगी. ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. लड़की की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आ पाएगा.

यह भी पढ़ें-नोएडा की आरजी रेजीडेंसी सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details