नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 16 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक वह एक मकान में डिब्बे की पैकिंग का काम करती थी. आरोप है कि उसने अपने परिवार को फोन करके बताया था कि वह ये काम छोड़ रही है, लेकिन उसके बाद खबर आई कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
मामला गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके का है. पुलिस ने बताया कि एक वृद्ध महिला ने सूचना दी थी कि उसके घर में कई महीनों से काम करने वाली एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के परिवारवालों को बुलाया. परिजनों ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह वहां काम करती थी. उन्होंने यह भी बताया कि वह कुछ दिनों से परेशान थी. उसने शनिवार सुबह फोन करके बताया था कि वह काम छोड़ रही है. लेकिन बाद में यह खबर आई कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है.