नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. वायु प्रदूषण के मद्देनजर क्षेत्र में स्प्रिंकलर मशीन से छिड़काव से जा रहे हैं. वायु प्रदूषण को देखते हुए कोयला और लकड़ी की तंदूर भट्ठियों पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रघुवरपुरा वार्ड के अंतर्गत गांधीनगर इलाके में रोक के बावजूद तंदूर की भट्ठियों को जलाने पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे थे, लेकिन इसके बाद भी क्षेत्र में भट्ठी बंद नहीं की गई. इसके बाद निगम अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए पुलिस के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाते हुए 15 तंदूर की भट्ठियों को तोड़ने की कार्रवाई की.