नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शनिवार को मलेरिया के एक और डेंगू के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है. दो मरीजों की सरकारी अस्पताल और 10 मरीजों की निजी लैब से हुई जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं, जिले में अब तक स्क्रब टायफस के कुल 14 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 2023 में आए डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 401 पहुंच गई है, वहीं अब तक मलेरिया के 19 मामले सामने आ चुके हैं.
Ghaziabad: पांच साल की बच्ची समेत डेंगू के 12 और मलेरिया के एक मामले की पुष्टि
गाजियाबाद में शनिवार को पांच साल की एक बच्ची समेत डेंगू के 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मलेरिया के एक मामले की भी पुष्टि हुई है.
Published : Sep 10, 2023, 10:30 AM IST
|Updated : Sep 10, 2023, 12:48 PM IST
ये भी पढ़ें: नोएडा में डेंगू से महिला डॉक्टर की मौत, 400 लोगों में पुष्टि
मुख्य चिकित्सा आधिकारी भवतोष शखधर के मुताबिक शनिवार को बुखार के 128 मरीजों की जांच के दौरान डेंगू के 12 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें पांच साल की बच्ची भी शामिल हैं. नंदग्राम, गौशाला फाटक, सुदामापुरी, अहिंसा खंड, सिहानी, मोहन नगर, स्वर्णजयंतीपुरम और मरियम नगर में डेंगू के मामलों की पुष्टि हुई है.
सीएमओ के मुताबिक शनिवार को 103 मलेरिया टीमों ने जिले के 104 क्षेत्रों का भ्रमण कर 5113 घरों का सर्वे किया. जिसमें से 78 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया. दो गृह स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं. फिलहाल जिले में डेंगू की स्थिति सामान्य बनी हुई है. जिले में अब तक डेंगू से केवल एक मरीज की मौत हुई है. फिलहाल जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है उनमें से किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है.
पेट में तेज दर्द, बार-बार उल्टी होना, नाक और मसूड़ों से खून आना, अत्यधिक थकान, बेचैनी, चिड़चिड़ापन आदि डेंगू के लक्षण हैं. डेंगू का लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें. घर पर खुद से इलाज करने से बचें. कोई एंटीबायोटिक, एस्पिरिन, आइबूप्रोफेन, ब्रूफेन और नेप्रोक्सिन सोडियम आदि बिना डॉक्टर के परामर्श के ना लें. शरीर में पानी की कमी न होने दें. तरल पदार्थ जैसे जूस आदि पिए.