दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरी के शक में 11 साल के बच्चे को बंधक बनाकर की मारपीट, पीड़ित के पिता ने किया स्कूल के मालिक पर आरोप दर्ज - assault on minor child

नोएडा में चोरी का शक होने पर 11 साल के बच्चे के साथ स्कूल के मालिक और उसके साथियों ने बदसलूकी की. बच्चे को चोरी के शक में बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की. बच्चे के पिता ने पूरे मामले को लेकर केस दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2023, 8:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बुलंदशहर में एक नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट का सामने आया है. सोरखा गांव में लोगों ने चोरी के शक में 11 साल के बच्चे को दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ मारपीट की. बच्चे के पिता ने एक स्कूल के मालिक और उसके साथियों पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को सेक्टर-113 थाने में मामले की शिकायत की है. घटना के बाद से बच्चा सहमा हुआ है.

जानें क्या था मामला: बुलंदशहर निवासी पवन कुमार परिवार के साथ सोरखा में रहते हैं. दीपावली के मौके पर वह बुलंदशहर गए थे. सोरखा के घर पर पत्नी और उनका 11 साल का बेटा था. सोमवार को पवन की गाय संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं चली गई. पवन का बेटा कृष्ण पैदल ही गांव में गाय की तलाश कर रहा था. आरोप है कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आसपास गांव के पास स्थित एक स्कूल के मालिक और उसके साथियों ने कृष्ण को चोरी के शक में बंधक बना लिया और करीब दो घंटे तक उसके साथ मारपीट की. बच्चे के शरीर पर पिटाई के निशान भी हैं.

स्कूल मालिक को पड़ोसियों ने बताया कि यह बच्चा चोरी नहीं कर सकता है. शिकायतकर्ता के मुताबिक इसके बाद स्कूल मालिक ने बच्चे से उनका नंबर लिया और कॉल कर स्कूल बुलाया. घर पर नहीं होने की वजह से बच्चे को लेने के लिए उनकी पत्नी पहुंची. पत्नी को बच्चे ने आपबीती बताई. पड़ोसियों ने भी इस बारे में गवाही दी है. इसके बाद थाना सेक्टर-113 पुलिस को घटना की लिखित शिकायत दी गई.

ये भी पढ़ें:नोएडा के सेक्टर 145 में गोलीबारी, आपसी विवाद में SSR कंपनी के PSO को सहकर्मी ने मारी गोली

पुलिस कर रही जांच: सेक्टर-113 थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसीपी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जांच मे जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:पटाखा जलाने को लेकर नोएडा में दो पक्षों के बीच मारपीट, बीच-बचाव करने आई महिला पर जानलेवा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details