नई दिल्ली:राजधानी में बच्चियों के साथ घिनौने वारदात को अंजाम देने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला नारायणा थाना इलाके के एक गांव का है, जहां एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है.
जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने कहा कि शुक्रवार शाम थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसके बाद बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. जानकारी के अनुसार आरोपी उसी इलाके का रहने वाला है, जिसकी उम्र करीब 40-45 वर्ष के बीच है. उसने पड़ोस में रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची के साथ घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें-Rape accused Arrested: नोएडा में बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी डॉक्टर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पता चला कि घटना को आरोपी के पड़ोस में रहने वाले युवक ने देख लिया, जिसने शोर मचाकर घटना के बारे में आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसे पीटा और पुलिस को कॉल किया, जिसपर पुलिस मौके पर आई और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पहले से बच्ची पर नजर रखता था और मौका मिलने पर उसे अपने पास बुलाता था. शुक्रवार को भी उसने ऐसा ही किया, जिसके बाद उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें-Crime in Ghaziabad: दो महीने पहले युवक ने नाबालिग से किया था दुष्कर्म, खुलासे के बाद आरोपी हिरासत में