दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पुरानी डीजल और पेट्रोल गाड़ियों को सड़क से हटाने का काम शुरू

10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के बाद दिल्ली सरकार ने उन्हें जब्त करने का विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान में एमसीडी के अलावा प्राइवेट एजेंसियां भी शामिल हैं, जो एक्सपायर वाहनों को जब्त कर रही हैं. जब्त करने के बाद इन गाड़ियों को स्क्रैप कर दिया जायेगा.(10 year old diesel and 15 year old petrol vehicles will be seize in Delhi)

दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को सड़क से हटाने का काम शुरू
दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को सड़क से हटाने का काम शुरू

By

Published : Oct 24, 2022, 9:59 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एनजीटी के आदेश पर 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां चलाना प्रतिबंधित है. (Driving of 10 years old diesel vehicles and 15 years old petrol vehicles is prohibited in delhi) दिल्ली में इन गाड़ियों को जब्त करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में एमसीडी के अलावा प्राइवेट एजेंसियों को भी शामिल किया गया है, जो दिल्ली की सड़कों, गलियों में खड़ी एक्सपायर वाहनों को जब्त कर रही हैं.

परिवहन विभाग से मिली जनकारी के मुताबिक एक्सपायर हो चुके वाहन के मालिक के दिए गए पते पर पहुंच कर गाड़ियों को उठा रहे हैं. इसके अलावा अगर कहीं भी पुरानी गाड़ियां दिख रही हैं तो उसका भी डिटेल चेक किया जा रहा है. अगर गाड़ी एक्सपायर पाई जा रही है तो उसे जब्त किया जा रहा है.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन के सहायक आयुक्त रूबल सिंह ने बताया कि दिल्ली में एनजीटी के आदेश पर 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां प्रतिबंधित है. ऐसी गाड़ियों को सड़कों और सार्वजनिक स्थलों से हटाने के लिए अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में प्राइवेट कंपनी को भी शामिल किया गया है, जो निगम के साथ मिलकर ऐसी गाड़ियों को जब्त कर रही हैं.

दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को सड़क से हटाने का काम शुरू

ये भी पढ़ें:दिल्ली में नहीं चलेंगी 10 साल पुरानी डीजल गाड़िया, 1 लाख से ज्यादा गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द

दिल्ली सरकार ने 10 साल और उससे ज्यादा पुरानी डीजल की एक लाख से अधिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द (Delhi government cancels registration of diesel vehicles older than 10 years) कर दिया है. इसके बाद डीजल की 10 साल पुरानी गाड़ी को लेकर कोई सड़क पर निकलता है, तो ना सिर्फ गाड़ी को ज़ब्त किया जाएगा, बल्कि स्क्रैप के लिए भी भेज दिया जाएगा.


रूबल सिंह ने बताया कि जब्त की गई गाड़ियों को पीतमपुरा ले जाया जा रहा है, जहां उसे स्क्रैप किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जब्त की गई गाड़ियों की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से भी दी जाएगी और जब भी लोग गाड़ी का क्लेम करेंगे, उन्हें स्क्रैप का क्लेम दिया जाएगा. शहादरा साउथ जोन क्षेत्र में अब तक 350 से ज्यादा गाड़ियों को उठाया जा चुका है और यह अभियान लगातार जारी है.

आपको बता दें कि एक आंकड़े के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 28 लाख से ज्यादा 15 साल पुरानी पेट्रोल की गाड़ियां हैं, जबकि 1.50 लाख डीजल गाड़ियां है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details